Jag Dati Pahadon Wali Lyrics
Song: Jag Dati Pahadon Wali
Singer: Sonu Nigam
Music Director: Surindra Kohli, Amar- Utpal
Lyricist: Bharat Acharya, Balbir Nirdosh, Naqsh Laayalpuri
Release Date: 8/5/2011
Jag Dati Pahadon Wali Lyrics
Video-
Jag Dati Pahadon Wali Lyrics In Hindi
स्थाई –
जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ॥
अंतरा -1
मैं निर्बल निर्धन दिन बड़ा,
मैं घिर गया गम के घेरों में,
मां ज्योति रुपा भय हरनी,
कहीं डूब ना जाऊं अंधेरों में,
कमजोर हूं मैं मैया,
मेरी चिंता मिटाने आजाओ,
मेरी चिंता मिटाने आजाओ,
जग दाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ॥
अंतरा -2
तेरे भरे हुए भंडार है माँ,
मोहताज मैं दाने दाने का,
तेरे होते हुए दिल कांप रहा,
तेरे द्वार के इस दीवाने का,
मेरी नाव भंवर में फंसी,
इसे पार लगाने आ जाओ,
इसे पार लगाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ॥
अंतरा -3
कहीं एक गरीब की कुटिया ना,
लोगों की नजर से गिर जाए,
विश्वास के रंगों पर मैया,
कहीं पानी ही ना फिर जाए,
क्या करूं कुछ सूझे ना,
मुझे रास्ता दिखाने आ जाओ,
मुझे रास्ता दिखाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ॥
जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जगदाती पहाड़ो वाली मां,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ॥
Jag Dati Pahadon Wali Lyrics In English
Sthai-
Stanza-1
Stanza-2
Stanza-3
Click here for Hindi Bhajan Sargam notes in Hindi
Who is the singer of this bhajan Jag Dati Pahadon Wali ?
Singer -Sonu Nigam
In which year bhajan Jag Dati Pahadon Wali release ?
Year-2011